| On Updated : Sep 27, 2018 4:46 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम के लिए नियुक्त किए दो उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने टिम पैन के लिए दो उपकप्तान नियुक्त किए
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम के लिए दो उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं. गौरतलब है कि जोश हेजलवुड और आलराउंडर मिचेल मार्श को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. वीरवार को ऑस्ट्रेलिया के औपचारिक क्रिकेट बोर्ड द्वारा यह घोषणा की गई.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा वीरवार को यह घोषणा की गई कि टिम पैन की कप्तानी में दो उपकप्तान टीम में खेलेंगे. गौरतलब है कि जस्टिन लैंगर द्वारा बनाई गई खेल नीति का चुनाव करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो उपकप्तान नियुक्त किए हैं.

हेजलवुड तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्हे उपकप्तान बनाया गया है, उनसे पहले रोडने हॉग और जेफ थामसन थे जिन्हे 1970 और 1980 में उपकप्तान बनाया गया था.

टीम के सदस्यों से वोटिंग कराने के बाद, हेजलवुड और मार्श को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया. जिस पैनल से सलाह ली गई उस पैनल में पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रेग चैपल, मार्क टेलर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर, पैट हॉवर्ड, चयनकर्ता ट्रेवर होंस और मनोचिकित्सक डॉक्टर माइकल लॉयड.

होंस ने समझाया कि, ” यह ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान को ढूंढने के लिए नहीं किया गया था, ऐसा इसलिए किया गया ताकि दो उपकप्तान टीम को ज्यादा सहायता दे सकें.”

Which is the ideal opening pair for India's 1st Test against Australia?

होंस ने जोश और मार्श की तारीफ करते हुए कहा कि यह काफी अच्छा है खिलाड़ी आगे आ रहे हैं, पर इनमें से किसी को भी पैन का उत्तराधिकारी नहीं माना जा सकता.
” जस्टिन लैंगर और टिम पैन टेस्ट टीम के बारे में बिल्कुल साफ रवैया रखते हैं, और उनके साथ जोश और मिचेल मार्श भी अब कप्तान को सहायता देने के लिए तैयार हैं”
होंस ने आगे कहा कि, “हमारी कोशिश है कि हम खिलाड़ियों को सही दिशा दे और यह हमारी खुशनसीबी है कि हमारे पास इतने सारे अच्छे युवा खिलाड़ी है. और ये सभी युवा खिलाड़ी खेल भावना से लबरेज हैं. “

गौरतलब है कि मार्श टिम पेन के लिए पहले मुकाबले में उपकप्तान के रूप में भूमिका अदा करेंगे. जोश चोट के कारण पहले मुकाबले से बाहर हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ, ऑस्ट्रेलिया की घोषित टीम :-

टिम पेन (कप्तान), ऐशटून अगर, ब्रैंडन डॉगेट, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, जौन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, मारनुस, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शौन मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेंशा, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क.
सितंबर 29 – अक्तूबर 2 : पाकिस्तान ए के खिलाफ अभ्यास मुकाबला.
अक्टूबर 7 – 11 : पहला टेस्ट, अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई.
अक्टूबर 16-20: दूसरा टेस्ट, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी.