| On Updated : Aug 6, 2018 5:41 PM IST

“समर्थन के लिए संपर्क” के अंतर्गत मिले शाह और धोनी

समर्थन अभियान के लिए जुड़ाव
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीते दिनों पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से दिल्ली में मुलाकात की. यह बीजेपी का खास अभियान है मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का.
“समर्थन के लिए सम्पर्क” अभियान का भाग होने के नाते अमित शाह ने विश्व के दिग्गज क्रिकेटर से मुलाकात की.

“समर्थन के लिए सम्पर्क” भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई गई एक मुहिम है, जो 2019 के चुनावों को नज़र में रखते हुए चलाई गई है. इस मुहिम के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न पेशों के विभिन्न व्यक्तियों से मिलकर उन्हे सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और उन्हे सरकार की आगामी नीतियों से अवगत कराएंगे.

पार्टी के अलग अलग 4000 लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाया गया है, और उन्हे कुल 1 लाख से भी ज्यादा लोगों से मिलने का कार्य सौंपा गया है. उन्हे लोगों से मिलकर मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराना है.
इस मुहिम की शुरुआत मई में हुई थी जब अमित शाह पूर्व सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से मिलने गये थे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इसी मुहिम के अंतर्गत स्वरों की सरताज लता मंगेशकर से भी मिले, लोगों के लिए किए गए सभी कामों का उन्हे ब्योरा दिया गया.

Which is the ideal opening pair for India's 1st Test against Australia?

राष्ट्रीय अध्यक्ष जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने पहुंचे तब उनके साथ दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, और बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी थे.
अमित शाह ने पूर्व कप्तान से मुलाकात की तस्वीरों को इंटरनेट पर साझा किया और “समर्थन के लिए सम्पर्क” की मुहिम में नया भाग जोड़ा.

अमित शाह कप्तान धोनी से मिले

धोनी से मुलाकात की तस्वीरों के साथ शाह ने लिखा कि ” ‘समर्थन के लिए सम्पर्क' का हिस्सा होने के नाते मैं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिला, वह क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी हैं. उनसे मिलकर उन्हे मोदी सरकार द्वारा किए गए चार सालों के कार्यों का ब्योरा दिया, और उन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी नीतियों से अवगत कराया.”

बीते दिनों महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे हैं, जहां उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 और एक एकदिवसीय श्रृंखला खेली.इन दोनों शृंखला में धोनी कुछ खास करने में नाकाम रहे, पर उनके समर्थकों और प्रशंसकों का मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शानदार वापसी करेंगे.