| On Updated : Jul 10, 2019 2:15 PM IST

CWC 2019: जडेजा को लेकर भिड़े क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज, ट्वीटर पर किया एक दूसरे को ब्लॉक

विश्व कप में शुरुआती मैचों में लगातार टीम से बाहर रहे रविंद्र जड़ेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मिले मौके को शानदार तरीके से भुनाया था। श्रीलंका के खिलाफ दमदार गेदबाजी के दम पर जडेजा को सेमीफाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया। लेकिन जडेजा को लेकर पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर और माइकल वॉन में जबर्दस्त बहस देखने को मिल रही है।

माइकल वॉन ने खींची मांजरेकर की टांग

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन ने जडेजा को अपनी सेमीफाइनल टीम में जगह देने के लिए संजय मांजरेकर की जमकर टांग खींची है।

वॉन ने ट्वीट कर कहा की “मैनें देखा अपने अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है, जो की पूर्ण नहीं लगता है। इसके जवाब मे मांजरेकर ने कहा की मेरे मित्र वॉन आप देख सकते है ये मेरी टीम है, मैने इसकी भविष्यवाणी की है।

Which is the ideal opening pair for India's 1st Test against Australia?

मांजरेकर ने किया वॉन को ब्लॉक

जडेजा को लेकर छिड़ी माइकल वॉन और संजय मांजरेकर की बहस ने उस समय और भी तूल पकड़ लिया।

जब माइकल वॉन ने ट्वीट कर बताया की मांजरेकर ने उनको ट्वीटर पर ब्लॉक कर दिया है। यही नहीं इसके बाद वॉन ने फिर से ट्वीट कर कहा की कमऑन संजय मुझे अनब्लॉक करो..वो सिर्फ मजाक था।

यह भी पढ़े –  CWC 2019: सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन भी बारिश का साया,इस परिस्थिती में सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी टीम इंडिया

मांजरेकर ने दिया था जडेजा पर बयान

विश्व कप के शुरुआती मैचों में लगातार टीम से बाहर रहे रविंद्र जडेजा पर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा था की जडेजा पूर्ण प्लेयर नहीं है, वो वनडे क्रिकेट में बतौर ना तो बल्लेबाज और ना ही गेंदबाज अच्छे है उनकी जगह किसी पूर्ण बल्लेबाज या गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसके बाद जडेजा ने ट्वीट कर मांजरेकर को आडे हाथों लेते हुए उनको प्लेयरों का सम्मान करने की हिदायत दी थी।

देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश…

Shubham Mishra @shub4438

Die Hard fan of cricket and love to write for sports...