| On Updated : Aug 4, 2018 3:27 PM IST

इशांत शर्मा के लिए प्रेरक ट्वीट किया सचिन ने

इशांत शर्मा के शानदार स्पैल से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर काफी प्रभावित हुए.

गौरतलब है मैच की तीसरी पारी में इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का आठवां फाइफर लिया. इशांत ने इस मैच में डेविड मलन, जॉनी बेयरस्तो, स्टॉक, बटलर, और स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लिया.
सचिन ने ट्वीट कर बताया कि इशांत के स्पैल ने उन्हे उन्ही के लॉर्ड्स पर लिए सात विकेट की याद दिला दी.

उन्होने ट्वीट किया कि, ” इस स्पैल ने उन्हे 2014 की याद दिला दी.”

इशांत ने तुरंत इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि आपके शब्द मेरे लिए अत्यधिक प्रेरक हैं.

Which is the ideal opening pair for India's 1st Test against Australia?

इशांत शर्मा के स्पैल को कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहा, जिसमे उनके पूर्व साथी हरभजन सिंह भी थे.

इशांत शर्मा ने विशेष सूची में अपना नाम बनाया

इशांत ने विकेट लेने के बाद अपना नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में सातवें नंबर पर ला दिया है. गौरतलब है कि इशांत ने कुल 243 विकेट लिए हैं अब तक.

दूसरी पारी में इंग्लैंड 180 पर आउट हो गया जिसके बाद भारत को 194 का लक्ष्य मिला.

दिनेश कार्तिक 18 पर और कोहली 43 रन पर खेल रहे हैं.

अभी फिलहाल मैच का पलड़ा किसी भी ओर जा सकता है.