| On Updated : Aug 4, 2018 1:32 PM IST

मंधाना के इस रिकॉर्ड के बलबूते, स्टॉर्म ने हराया थंडर्स को

मंधाना का टी20 में पहला शतक

केआईए की क्रिकेट लीग में अपनी शानदार फ़ॉर्म जारी रखते हुए स्मृति मंधाना ने लंकाशायर ले विरुध्द लगाया अपना पहला टी20 शतक. इस शतक के बाद वेस्टर्न की जीत हुई.
अभी कुछ दिन पहले ही स्मृति ने महिला  टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्ध शतक लगाया था, और अब इस शतक के बाद स्मृति इस लीग में सर्वाधिक रन बना चुकी हैं. उन्होने इस लीग में कुल 282 रन बनाए हैं, उनके बाद ऐमी ने 171 रन बनाए हैं.

टी20 क्रिकेट में पांच अर्धशतक लगाने के बाद स्मृति का यह पहला शतक था. लंकाशायर के खिलाफ उनका यह शतक आया था. महिला क्रिकेट में वह मिथाली राज के बाद दूसरी शतक जड़ने वाली महिला बल्लेबाज हैं. गौरतलब है कि दोनों ही भारतीय बल्लेबाज हैं.

गत विजेता वेस्टर्न स्टॉर्म ने लंकाशायर को हराकर अंक तालिका में सबसे ऊपर जगह बना ली है. सैथर वेट के 85 रन की बदौलत लंका शायर ने कुल 20 ओवर में 154 रन बनाए था, उसके बाद वेस्टर्न ने स्मृति के शतक से इस लक्ष्य का पीछा किया. ईलेनर के 16 गेंद में 15 रन की मदद से लंका शायर नें 154 रन बनाए. जवाब में, वेस्टर्न स्टॉर्म का पहला विकेट केवल 5 रन पर ही गिर गया.

वेस्टर्न की कप्तान नें अपना विकेट 8 रन पर गवा दिया.

Which is the ideal opening pair for India's 1st Test against Australia?

फिर स्मृति ने शतक जड़कर वेस्टर्न को जीत तक पहुंचाया और जीत से दो रन पहले आउट हो गईं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय टीम में मंधाना के साथ खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को इस शतक में एक भी रन नहीं मिला, वो शून्य पर आउट हो गईं.

मंधाना ने इस लीग में , 48,37,52 नाबाद, 43 नाबाद, और 102 रन बनाए. उनकी इन पारियों से वेस्टर्न स्टॉर्म काफी मदद मिल रही है, और अंक तालिका में वो नंबर एक पर आ गई.