| On Updated : Aug 4, 2018 1:45 PM IST

एंडरसन के लिए बुरा सपना हैं कोहली. जानिए क्यूँ?

इंग्लैंड बनाम भारत की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारत जीत के बेहद करीब है. गौरतलब है कि भारत को जीत के लिए केवल 84 रन चाहिए,और इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए केवल पांच विकेट निकलने हैं.
194 रन का पीछा करते हुए भारत ने अबतक कुल 5 विकेट खोकर 110 रन बनाए हैं. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और दिनेश कार्तिक नाबाद खड़े हैं.

मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेम्स एंडरसन ने कहा कि मैच जीतने के लिए हमें कोहली का विकेट लेना होगा. गौरतलब है कि भारतीय कप्तान शानदार फॉर्म में हैं और उन्होने पहली पारी में 149 रनों की शानदार पारी खेली थी.

जेम्स ने कहा कि, “नींद में भी वह कोहली के विकेट का सपना देख रहे हैं.”

“शुरुआत के 15-20 ओवर में ही हमें पूरी जान झोंकनी होगी. यह काफी करीबी मामला है, हम काफी उत्साहित हैं.” उन्होने टेस्ट क्रिकेट का यह सबसे बेहतरीन लम्हा कहा.

36 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि, ” इस मैच में उम्मीदें कायम रखने के लिए हमें शुरुआत के 25-30 ओवर में एक या दो विकेट निकलने होंगे. “

Which is the ideal opening pair for India's 1st Test against Australia?

फील्डिंग को इंग्लैंड की सबसे बड़ी कमजोरी बताया जेम्स ने.

उन्होने कहा कि, ” हम परिणाम के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. हम मौके बना रहे हैं पर हम उन्हे पा नहीं रहे. “” विराट जब 21 पर खेल रहे थे, तब हमने उन्हे छोड़ दिया. यह काफी दुखद था.”जेम्स ने कहा कि हम वापसी करेंगे, और बेजोड़ ढंग से खेलेंगे.

“हम संघर्ष कर रहे हैं, और हम इम्प्रूव करेंगे. “